डेंगू मच्छरों से शहर में फैलने वाली बीमारियो के साथ ही पीने के पानी से होने वाली बीमारियो के खिलाफ जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी से ही कमर कस ली है। आज सिविल सर्जन डाक्टर नरेश कांसरा व जिला एपडिमोलोजिस्ट डा. सुनीता जोशी के दिशा निर्देशो के तहत हेल्थ इंस्पेक्टर अभिनाष शर्मा, राजेन्द्र कुमार, रघुवीर अत्री, विकासदीप सिंह, के नेतृत्व में टीम की ओर से शहर के विभिन्न मोहल्लों में पीने के पानी के सैंपल भरने के साथ डेंगू मच्छरो की रोकथाम संबंधी लोगो को जागरूक किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर अभिनाष शर्मा ने बताया कि टीम में घरोटा व नरोट जैमल सिंह के अधिकारी भी शामिल थे टीम की ओर से शहीद मक्खन सिंह सीसे स्कूल, मोहल्ला रामपुरा, सैली कुलियां, सुंदर नगर, ढांगू रोड, दौलतपुर ढाकी, सिविल अस्पताल पठानकोट व सीएससी सुजानपुर में पीने के पानी के सैंपल भरे। उन्होंने बताया कि मौजुदा समय में गर्मियांे में पीने के पानी से होने वाली बीमारियो के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाए हैं। पिछली गर्मियो के समय जिन भी मोहल्लो में पीने के पानी से लोगो को समस्याएं आई, वहीं से अभी सैंपल भरे गये है और भविष्य शहर के दूसरो मोहल्लो में भी पीने के पानी सैंपल भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पानी की जांच के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियो को रिपोर्ट देकर आगे की कार्यवाही के लिए कहा जाएगा.
