पठानकोट में सीआईए स्टाफ की और से नशे की खिलाफ मुहीम में आज फिर एक और सफलता मिली पठानकोट के ट्रक यूनियन मोड पर एक युवक को 105 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया जिसके बारे निर्मल सिंह ने बताया की एएसआई सतीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने ट्रक यूनियन मोड पर नाका लगाया था। नाके के दौरान एक युवक पर शक पड़ने पर पूछताछ की गई और तालाशी लेने पर 105 ग्राम चरस बरामद हुई जिसकी पहचान विनोद कुमार बैंक कलोनी ढंग पीर रहने वाला है पुलिस ने विनोद को हिरासत में लेकर थाना डिवीजन नं.2 में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक चरस सप्लाई करता था। आरोपी युवक से पूछताछ जारी है।
