सरकार की तरफ से खोले गए सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रो को शहरी क्षेत्रो को साथ जोड़ने के हर संभव प्रयास कर नई सुविधा उपलब्ध करा रही है जिसमे पठानकोट जिले में कुल 43 सेवा केंद्र खुल चुके है जिसमे आये दिन नए प्रकार की सुविधा दी जा रही है जिसमे इजाफा करते हुए सेवा केंद्र की और से कुछ नई सुविधा शुरू की गई है जिसमे कम मात्रा की फीस में लोगो को अच्छी सुविधा मोहयिया करा रही है वही लोगो को एक काम करवाने के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर आना जाना लगा रहता था इससे राहत देने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर लोगो को एक ही जगह सभी सुविधा मोहयिया करा रही है इस मोके पर मीडिया से बात करते हुए सेवा केंद्र पठानकोट के कोडिनेटर वरुण पूरी ने बताया की हमारी और से कम से कम फीस और कम से कम समय में लोगो के काम किये जा रहे है ताकी लोगो को गावो से शहर तक आने में समस्या होती थी जिसके लिए हर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो में सेवा केंद्र खोले गये है
