सिविल हस्पताल पठानकोट में आज हस्पताल प्रशासन और समाज सेवी संस्था के सहयोग से केंसर पीड़ित और केंसर अवेरनेस मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन नरेश कांसरा सिविल सर्जन की अघ्यक्षता में किया गया जिसमे बतौर मुख्य तिथि SMO भूपिंदर सिंह की देख रेख में कैंप का आयोजन किया गया जिसमे इनर व्हील क्लब प्रसिडेंट करिश्मा अग्रवाल का हस्पताल प्रशासन को मुख्य सहयोग रहा जिसकी जानकारी में नरेश कांसरा सिविल सर्जन ने बताया की केंसर तीन प्रकार के होते है ब्रेस्ट / मुह / रक्त इन् से अवेयर होने के लिए मुख्य रूप से तीस वर्षीय महिला को अपना चेकअप कराना जरुरी समझा जाता है