गुरदासपुर के संगल पूरा रोड पर सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी पर आए 2 युवकों ने पिस्तौल की नोक पर व्यापारी से लूटे 3 लाख रुपए, दुकान बंद करके घर वापस जा रहा था व्यापारी आरोपियों ने किए हवाई फायर सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच cctv खंगाल जांच में जुटी गई है बता दें कि पिस्तौल की नोक पर पैसे छीनने की घटना यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी सब्जी मंडी गुरदासपुर के एक अढती के मुनीम से पिस्तौल की नोक पर ढाई लाख रुपए छीन लिए थे जबकि इस मामले में भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई वही घटना की जानकारी देते हुए दुकान मालिक अतुल गुलाटी ने बताया कि गुरदासपुर शहर में परचून का काम करने वाले करियाना दुकानदारों को हमारी ही दुकान सामान सप्लाई होता है इस लिए हमारी दुकान में लाखों की सेल होती है जब वह रोजाना की तरह रात 9:00 बजे सेल इकठा कर दुकान बंद कर रहे थे तो Swift कार पर आए 2 युवकों ने पहले बैग छीनने की कोशिश की जब मैंने नही दिया तो पिस्तौल निकाल जमीन पर फायर कर दिया कर और पैसों वाला बैग जिसमे तक़रीबन 3 लाख रुपये थे लेकर फ़रार हो गए जानकारी देते हुए डी.एस.पी गुरवंस सिंह बैंस ने बताया कि दुकान मालिक अतुल गुलाटी रोजाना की तरह अपनी दुकान की लाखों रुपए की सेल इकठा कर अपनी दुकान बंद करके रात 9:15 बजे वापिस जाने लगा तो एक सफेद रंग की गाड़ी में आए नकाबपोश युवकों ने अतुल से बैग छीनने की कोशिश की लेकिन इस बात का अतुल्य जब विरोध किया तो आरोपियों ने एक जमीन पर फायर कर दिया जिसके बाद अतुल ने अपने पैसों से भरा बैग आरोपियों को दे दिया वही पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है