सुजानपुर पुलिस की ओर से ssp विवेकशील के निर्देश अनुसार नशा विरोधी मूहिम के तहत एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे 50 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया जिसकी पहचान राजेश कुमार पुत्र प्रेम नाथ वासी रामपुर मोहल्ला नजदीक sdm कॉर्ट को गुप्त सूचना के अधार पर पुल नंबर 5 पर नाके के दौरान पकड़ा और यह हिमाचल से लेकर पंजाब में वेचता था और इसके ऊपर पहले व भी 475 केप्सूल का केस चल रहा है और ज़मानत पर है