आम आदमी पार्टी के नेता व् विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैरा आज पठानकोट पहुँचे जहां पर उनके द्वारा पार्टी वर्करों के साथ मीटिंग की गई और पार्टी उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई इस बीच सुखपाल सिंह खैरा ने पार्टी के वर्करों पर हो रहे अत्याचारों की भी निंदा की डेरा बाबा नानक से पार्टी के वर्कर बलजीत सिंह पर हुए हमले के बारे में बोलते हुए खैरा ने कहा की उनकी पार्टी के वर्कर बलजीत पर डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा के रिश्तेदारों ने हमला किया है इस बात को लेकर वो अड्मिनीस्टरशन से मिलेंगे व् पूरे पंजाब पर आम आदमी पार्टी के वर्करों पर जो हमले हो रहे है उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे
आज भी संगरूर के किसान द्वारा आत्महत्या की गई है इसपर बोलते हुए सुखपाल खैरा ने कहा है की पूरे पंजाब में कुल 92 किसान आत्महत्याएं हो चुकी है जिसका बड़ा कारण है की पंजाब सरकार के साथ साथ केन्देर सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किये है जो किसानो के साथ किये थे इस मुद्दे पर अमरेंदर सरकार पूरी तरह फ़ैल हो चुकी है बाबा राम रहीम मामले में पंजाब में हुई हिंसा पर बोलते हुए सुखपाल खैरा ने कहा पंजाब में कई जगहों पर हिंसा हुई है जिनपर सरकार पर्दा डाल रही है ना बादल सरकार पुलिस पर कार्रवाई करती थी और ना ही कैप्टन सरकार कोई कार्रवाई करती है यह दोनों आपस में मिले हुए है जी एस टी की वजह से सरकारी मुलाज़िमों की तन्खावाहे अगर लेट हो रही है तो यह सरकार का फ़ैलेर है साथ ही उन्होंने यह भी बताया की आज की पठानकोट में वर्करो के साथ मीटिंग में वो गुरदासपुर उपचुनाव पर चर्चा के लिए आये है वर्करो से बातचीत की जायेगी और किसी स्थानीय नेता व् पढ़े लिखे साफ़ शवि वाले व्यक्ति को पार्टी टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी इस बीच उनके साथ पार्टी की लोकल लीडरशिप मौजूद थी