फाजिल्का के गांव सैनिया रोड पर पड़ती लक्कड़ मंडी के नजदीक आज स्कूल वैन और मोटरसाइकिल की हुई आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल चालक नौजवान की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है।
जहां मौके पर मिली जानकारी के अनुसार गुरजंट सिंह पुत्र अजायब सिंह उम्र 22 वर्ष गांव साबूदाना का निवासी गांव साबूआणा आज सुबह अपने मोटरसाइकिल splendor पर गांव से फाजिल्का की तरफ आ रहा था की फाजिल्का के नजदीक पहुंचने पर लक्कड़ मंडी के नजदीक उसकी मोटरसाइकिल की एक स्कूल वैन के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई जिसके बाद मोटरसाइकिल चालक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई और इस मामले में फाजिल्का के थाना सिटी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक की लाश को कब्जे में लेकर फाजिल्का सिविल हस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया ।
जहां इस मामले की तफ्तीश कर रहे फाजिल्का थाना सिटी के जांच अधिकारी करनैल सिंह ने बताया कि मृतक नौजवान अपने मोटरसाइकिल पर गांव से फाजिल्का आ रहा था और रास्ते में स्कूल वैन के टकराने से इसकी मौत हुई है उन्होंने कहा कि मृतक नौजवान के परिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी ।