अमृतसर कचहरी चौक के पास सोमवार की शाम चाय की दुकान पर मिट्टी के तेल से भरा स्टोव फटने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना के बारे में पता चलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बटाला रोड स्थित गली बांके बिहारी निवासी सतपाल का बेटा राजेश कुमार कचहरी चौक में चाय की दुकान करता है। सोमवार की शाम उसने घटना से कुछ देर पहले ही स्टोव में मिट्टी का तेल भरा था। इस बीच वहां ग्राहक पहुंच गए और उसे चाय बनाने के लिए कहने लगे। मिट्टी के तेल से भरे स्टोव को जैसे ही राजेश कुमार ने पंप भरना शुरू किया तो धमाके के साथ उसकी टंकी फट गई और चारों तरफ आग लग गई। आसपास की दुकानों में भगदड़ मच गई। लेकिन घटना के दौरान स्टोव की टंकी फटने से उसमें भरा भरा मिट्टी का तेल राजेश पर पड़ चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने आग की लपटों से घिरे राजेश को किसी तरह से बचाया और दमकल विभाग को सूचित कर अस्पताल पहुंचाया।