जहां कल बीती शाम अमृतसर में स्थित जोड़ा फाटक पर दशहरे की खुशियां मनाई जा रही थी।वहीं 5 सेंकड में मातम का माहौल बन गया। आपको बता दें की कल देर शाम जब रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू मुख्य महमान के तोर पर पहुंची थी।और तभी रावण दहन के पटाखों की आवाज धीमी होते ही दिल को चीरने वाली लोगों की चीखो पुकार से लोग सहम उठे की एक दम से जालंधर की तरफ से आई डीएमयू ट्रेन के गुजरते ही जोड़ा फाटक रेलवे ट्रेक लाशो का ट्रेक बन गया।दूर -दूर तक लाशों के साथ लोगों के अंग बिखरे हुए थे। जैसे ही इस हादसे की खबर आस-पास के इलाके में फैली तो कई लोग अपनों की तलाश में इस हादसे वाली जगह पर पहुंचे।वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा इस हादसे में जख्मी हुए और मृत हुए लोगों को अमृतसर के अगल अगल अस्पतालों में भेजा गया।