कंडवाल (हि.प्रे) में दोस्त से मिलकर पठानकोट लौट रहे सेना के मेजर अभिनंदन की हांडा सिटी कार छतवाल अड्डा के पास किसी जीप के साइड मारने से अनियंत्रित होकर पलटे खाते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार ड्राइव कर रहे शहर के गोल्डन एवन्यू निवासी मेजर डाक्टर अभिनंदन रामपाल (28) की मौत हो गई। अभिनंदन अमृतसर मिलिटरी हास्पिटल में डाक्टर तैनात थे। अभिनंदन 30 जून को बुंगल सीएचसी में तैनात रहे चीफ फार्मासिस्ट पिता जुगल किशोर की रिटायरमेंट के चलते छुट्टी लेकर घर आए थे और 14 जुलाई को छुट्टी खत्म होनी थी।
यह घटना रात 1 बजे की है। रविवार दोपहर बाद मेजर अभिनंदन घर में कहकर गए थे कि वह कंडवाल में अपने दोस्त से मिलने जा रहे हैं। रात 11 बजे अभिनंदन ने घर फोन किया कि वह अभी कंडवाल से चल रहे हैं और घर लेट पहुंचेंगे। रात डेढ़ बजे पुलिस द्वारा फोन करने पर परिवार वालों को पता चला कि जंडवाल अड्डे के पास पठानकोट से जा रही अज्ञात जीप की साइड लगने से हांडा सिटी कार का संतुलन बिगड़ गया था और पेड़ से कार टकराने से डा.अभिनंदन की मौत हो गई। परिवार वालों को बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत का पता चलते ही मातम छा गया। उधर मामले की जांच कर रहे मामून चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह व एएसआई शाम लाल ने बताया कि पुलिस ने परिवार वालों के बयान पर अज्ञात जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को सिविल अस्पताल से लाश का पोस्टमार्टम करवा दिया है। अज्ञात जीप चालक का पता करवाया जा रहा है।
मेजर अभिनंदन की फरवरी 2018 में होनी थी शादी
करीब 5 वर्ष पहले ही अभिनंदन मेजर डाक्टर बने थे। डा.अभिनंदन इकलौती बहन का भाई था। डा.अभिनंदन की पिछले महीने ही एंगेजमेंट हुई थी और फरवरी 2018 में डा.अभिनंदन की शादी तय हुई थी। घर में डा.अभिनंदन की शादी को लेकर परिवार सदस्य तैयारियों की प्लानिंग बना रहे थे। अचानक शनिवार देर रात सड़क हादसे में डा.अभिनंदन के मरने की घर पहुंची खबर से मातम छा गया।