एल्टो और जाईलो कार की टक्कर में दो जख्मी एक को मौत
मोगा बाघापुराना जीटी रोड पर बाघापुराना की तरफ से आ रही एल्टो कार सामने से आ रही जाईलो कार से टकरा गयी इस हादसे में एल्टो कार में सवार दो मेह्लाये जख्मी हो गयी जबकि एक वियक्ति की मोत हो गयी वही जाईलो कार के बेलून खुल जाने से उसमे सवार लोगो को मामूली चोटे आई जख्मियो को इलाज के लिए सिवल हस्पताल दाखिल करवाया गया हादसे का पता चलते ही थाना साउथ के मुखी सुरजीत सिंह ने हस्पताल पहुच जख्मियो से हादसे की जानकारी ली
थाना साउथ के मुखी सुरजीत सिंह ने बताया की एल्टो कार में सवार दोनों महलाओ के बयान लिए जा रहे है इस हादसे में एक वियक्ति की मौत हुई है एल्टो कार में सवार महलाओ के मुताबिक मरने वाला उनके साथ नहीं था पुलिस मामले की जाँच कर रही है उनका थानेदार जाईलो वालो के बयान दर्ज करने गया है उसके आने पर सारी बाते साफ़ हो जाएगी