पठाकोट के स्थानीय मल्टीपर्पस स्पोर्टस स्टेडियम,लमीनी (पठानकोट )में करवाए जा रहे 26 जनवरी के कार्यक्रम की दूसरी रिहसल का डिप्टी कमिशनर पठानकोट नीलिमा ने जायजा लिया। इस बार के राज्य स्तरीय गणतंत्रता दिवस का कार्यक्रम स्थानीय मल्टीपर्पस स्पोर्टस स्टेडियम लमीनी पठानकोट में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग विभागों की तरफ से तैयारीयां जोरों से की जा रही है। कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों एवं पंजाब पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों की तरफ से आज रिहसल शुरू की गई। इस मोके पर (ए.डी.सी) कुलवंत सिंह,अशोक कुमार सहायक कमिशनर जनरल,डा.अमित महाजन एस.डी.एम पठानकोट,आदि अधिकारी उपस्थित थे।डिप्टी कमिशनर ने स्थानीय मल्टीपर्पस स्पोर्टस स्टेडियम,लमीनी (पठानकोट )में करवाए जा रहे 26 जनवरी के कार्यक्रम की दूसरी रिहसल का जायजा लेते हुए स्कूली बच्चों की तरफ से पेश किए जाने जाने वाले सभ्याचारक रंगारंग कार्यक्रम भी देखा एवं इस मौके पर बच्चों की तरफ से इस कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुबाणी के साथ किया गया इस मौके कोरियोग्राफी के साथ-साथ गिद्दा एवंभांगड़े की रिहसल भी अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों की तरफ से की गई।