मोहाली एसटीएफ टीम को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उनकी तरफ से पंजाब पुलिस के पूर्व डीएसपी हकीकत सिंह एवं उसके दो अन्य साथियों को 15 किलो अफीम के साथ काबू किया गया।यह तीनो आरोपी इस अफीम को झारखंड से लेकर आए थे। और गुप्त सुचना के आधार पर इन्हे एसटीएफ टीम की तरफ से राजपुरा में स्थित एक डेरे के पास से काबू किया गया।और अन्य पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान स्वर्ण सिंह वासी अमलोह एवं बिक्रम नाथ निवासी सरहंद के रूप हुई जिन्हे मानयोग अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड माँगा गया।