पठानकोट का एयर पोर्ट रोड आज पूरी तरह चक्की खड्ड की भेंट चढ़ गया बता दे की एक इस और एयर पोर्ट बना हुआ है दूसरा इस और कई गाँव व् इंडस्ट्री एरिया जिसके कारन इन सब का लिंक टूट चूका है बताया जा रहा है कुछ ही समय बाद पठानकोट के इस एयर पोर्ट से फ्लाइटें शुरू होने वाली थी की यह रोड पूरी तरह चक्की खड्ड की भेंट चढ़ गया है यहां यह भी बताने योग्य बात है की यह रोड पठानकोट के साथ लगती हिमाचल सीमा में है देखा जाए तो पिछले कई दिनों से इस रोड को बचाने के लिए हिमाचल सरकार की और से काम भी शुरू कर दिया है पर इसके वाबजूद यह रोड फिर बह रहा है जिससे लोगो में रोष पाया जा रहा है लोगों ने रोष जताते हुए कहा की हिमाचल सरकार अगर तीन साल पहले ही इस और ध्यान देती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता और ना ही इन गांवों व् इंडस्ट्री एरिया लिंक टूटता उन्होंने कहा की अब भी सरकार यह काम सही ढंग से नहीं करवा रही किउकी जिस हिसाब से काम हो रहा है तो एक ही बारिश से यह फिर चक्की खड्ड की भेंट चढ़ जाएगा उन्होंने सरकार से मांग की इसे सही ढंग से बनाया जाए। ……
उधर जब मोके पर पहुंचे ( एक्स ,ई ,एन ) पी ,डव्लू ,डी नूरपुर हिमाचल प्रदेश से बात की गई तो उन्होंने कहा की जब पहले इस रोड का नुकसान हुआ था तब भी उन्होंने इस की मुरमत की थी व् अब भी काम चल रहा है उन्होंने कहा की जो काम चल रहा है बिलकुल ठीक और सही ढंग से चल रहा है।