बरसात के चलते चक्की दरिया इन दिनों उफान पर है जिस के चलते इस की मार एयरपोर्ट रोड को झेलनी पड़ रही है 4 महीने पहले शुरू हुआ सिविल एयरपोर्ट एक बार फिर से बंद होने के कगार पर है बरसात के चलते एयपोर्ट को जाने वाले रस्ते को दरिया में आ रहे पानी की मार झेलनी पड़ रही है पानी की मार के चलते रास्ता जमीन में बैठ रहा है और सड़क पर लंबी दरार पड़ चुकी है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिस कारण एयरपोर्ट एवम हिमाचल के गाँव प्रभावित हो सकते है
इस बारे में जब स्थानीय लोगो से बात की गई तो उन्होंने कहा की पांच महीने एयरपोर्ट को जाने वाली इस सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन पहली बरसात के बाद ही ये रोड दरिया की चपेट में आ चूका है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इस लिए सरकार को चाहिए की इस सड़क का कोई पुख्ता हल निकाला जाये