दिन प्रतिदिन प्राइवेट अस्पतालों में मच रही लूट को लेकर नए-नए मामले सुर्खियों में आ रहे है।ऐसा ही एक मामला जिला पठानकोट में स्थित अमनदीप अस्पताल का सामने आया है।जहां अस्पताल में इलाज करवाने आए पठानकोट के गांव अख़रोटा के रहने वाले सुरिंदर पाल जोकि पेट की बीमारी से पीड़ित थे। और उन्हें उनका बेटा संजीव कुमार 16 जून को अमनदीप अस्पताल में इलाज करवाने के लिए लेकर आया।मगर वहां उस समय अपनी डियूटी पर तैनात डॉक्टर अंशु की तरफ से उनके मरीज को दाखिल नहीं किया गया।वहीं इस बारे में डॉक्टर अंशु पर आरोप लगते हुए मृतक मरीज के बेटे संजीव ने कहा की उनकी तरफ से डॉक्टर को कहा गया था की वह आर्मी अस्पताल से रेफर बनवाकर थोड़ी ही देर में ले आएंगे आप मरीज का इलाज शुरू करों मगर डॉक्टर द्वारा मरीज का इलाज शुरू नहीं किया गया और मेरे पिता की मौत हो गई।वहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा है की डॉक्टर के ऊपर सख्त कार्यवाही कर मुझे इंसाफ दिलवाया जाए।