पंजाब स्कुल शिक्षा विभाग तथा आंगनवाड़ी वर्करों,हैल्परों के बिच चल रहा संघर्ष समाप्त होने पर सरकार का धन्यवाद करते हुए निकाली विजय रैली। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान संगीता शर्मा ने की उन्होंने कहा की आदेशों में संशोधन करने पर सरकार तथा शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया उन्होंने जिला प्रधान संगीता शर्मा ने संघर्ष में सहयोग देने वाली सभी वर्करों व हैल्परों का धन्यवाद किया और उन्होने इस मौके पर कहा की आज हमें समूह यूनियन के सहयोग से हमें इस मिशन में कामयाबी मिली है क्यूंकि सरकार ने जिस योजनाबद्व तरिके से कार्य शुरू किया था उसमें पुरे प्रदेश की लाखों आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्पर बेरोजगार हो जनि थी। पर आज हमारी तरफ से चलाए गए संघर्ष से हमें कामयाबी मिली है। अभी 3-6 साल के बच्चे पहले की तरह आंगनवाड़ी सेंटरों में ही रहेंगे। सरकार ने ये आदेश जारी किया है की हमारे अध्यापक जी के एक घंटे के लिए आंगनवाड़ी सेंटरों में ही पढ़ेंगे पर प्राइमरी अध्यापक इसे स्वीकार नहीं कर रहे। जिसमें वे सरकार से मांग करती है की उन्हें भी पहले की तरह बच्चों को शिक्षित करो कि जिम्मेदारी दी जाए और प्री नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जिला और ब्लाक लेवल पर जल्दी लागु किया जाए एवं आंगनवाड़ी वर्करों से आई.सी.एस.डी.एस.के सिवा कोई भी फालतू काम न करवाया जाए। इस मौके पर दर्शना देवी,शीला देवी,सरीता,संगीता,रंजु,ज्योति,सर्कल प्रधान कांता,नीलकमल,पूनम,अंजू,किरण,ममता,रजनी,नीतू,मंजूबाला,लता रानी,सुलक्ष्णा देवी,परमजीत कुमारी,विजय लक्ष्मी,कैलाश,पुष्प,रितु आदि आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित थी।