भारतीय फौज का मनोबल बढ़ाने और सेना में अपनी सेवाएं दे चुके ऐसे सैनिक जिन्होंने ड्यूटी दौरान अपने शहर के अंग खोए है उनकी मुश्किलें जानने और उनके सन्मान के लिए आज फौज द्वारा मामून कैंट में सन्मान समारोह करवाया गया जिस में भारतीय फौज के लैफीनैन्ट जनरल वाई.वी.के मोहन ने समारोह में शामिल हो जवानो का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सन्मानित किया इस मोके सबोधन करते हुए लैफ्टीनैंट जनरल ने देश के लिए अपने अंग खोने वाले सिपाहियों का धन्यवाद किया और कहा की आपने वाले दिनों में फौज द्वारा गाँव गाँव जा पूर्व सैनिको से बैठक की जाएगी ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े
इस बारे में जब इन दिव्यांग सैनिकों से बात की गई तो उन्होंने कहा की सेना का बहुत ही अच्छा परियास है और इस प्रयास के चलते ड्यूटी दौरान अपने अंग खो चुके सैनिको को बहुत ही सहूलत मिलेगी!