मोहाली सिविल अस्पताल में डॉक्टर हैरान रह गए जब एक व्यक्ति थैला आगे कर बोला की बच्चा बेचना है,पहले तो डॉक्टर को कुछ समझ नहीं आया,लेकिन जब थैले में बच्ची देखी तो उन्होंने इस की सुचना तरुंत पुलिस को दी। बहरहाल पुलिस ने आकर बच्ची के पिता जसपाल सिंह को ग्रिफ्तार कर नवजात बच्चीको अस्पताल में रखा गया है यहाँ बच्ची का ईलाज जारी है।
गिरफ्तार व्यक्ती की पहचान जसपाल सिंह के तोर पर हुई है,जो अमृतसर के भिखीविड का रहने वाला है,और मोहाली के गाँव बलोमाजरा में किराये के मकान में रहता है, जसपाल वीआर माल के रिलांयस फ्रेस में लोडिंग का काम करता है.उधर डॉक्टरों ने अनुसार बच्ची को एमरजैंसी में ले गए और बच्ची का इलाज किया जा रहा है। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है। जसपाल सिंह के पास पहले से ही 2 बेटे है जिसमे बड़ा बेटा 10 वर्ष का और छोटा बेटा 5 वर्ष का है जिसका पालन पोषण करना उसके लिए मुश्किल हो रखा था। जब उसके घर तीसरे बच्चे जोकि लड़की थी के जन्म के बाद वह गरीबी की वजह से डर गया जिसको लेकर उसे यह कदम उठाना पड़ा।
सपर्क करने पर थाना बलौंगी प्रभारी नवीनपाल लहल ने बताया की गिरफ्तार जसपाल सिंह,उसके दो बच्चे है,तीसरे का पालन पोषण नहीं कर सकता इस लिए बेचने के लिए पहुँच गया.बहरहाल डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.और पूछताछ की जा रही है,की गरीबी के कारण ऐसा किया था या फिर कोई ओर कारण है।