जय माँ शिव शंकर जागरण क्लब की तरफ से भदरोआ स्थित टंकी के समक्ष किया गया भंडारे का आयोजन। इस मौके दीपु वालिया ने बताया की हमारी तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे बड़े ही धूम-धाम से किया गया है। जिसमें इस उपलक्ष्य में कल महामाई का जागरण भी करवाया जाएगा।उन्होंने लोगों से अपील की-की वह इस कार्यक्रम में आकर मातारानी का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें ।