जत्थेदार जस्सा सिंह आहलूवालिया की 300 साला जन्म शताब्दी
अमृतसर में 300 साला जन्मशताब्दी प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रेस वार्ता की गई जिसमें बताया गया कि सिख कौम के महान जरनैल और श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार शिरोमणि अकाली बुड्ढा दल के चौथे मुखी सुल्ताने कॉम जत्थेदार जस्सा सिंह आहलूवालिया की तीसरी जन्म शताब्दी के मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 3 मई को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल श्री हरमंदिर साहिब में विशेष गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है जस्सा सिंह आहलूवालिया का जन्मशताब्दी 3 मई को रात 7:30 बजे से मंजी साहिब दीवान हाल में मनाया जाएगा और यह कार्यक्रम रात 11:00 बजे तक चलेंगे इन समागमों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल वह शिरोमणि अकाली दल के कई पूर्व नेता शिरकत करेंगे और पंथ के महान कीर्तनिया संगत को गुरुवाणी से निहाल करेंगे कमेटी मेंबरों ने संगत से अपील की है कि इन समागमों में पहुंच कर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करें