ज़िला फ़िरोज़पुर में भाजपा नेता लोकसभा प्रभारी फिरोज़पुर तरुण चुग की तरफ से पहुँच कर भाजपा कर्यकर्ताओ और पार्टी वर्करों के साथ 2019 में होने जा रहे आगामी चुनावों को लेकर एक अहम मीटिंग की गई।जिस दौरान फ़िरोज़पुर के ज़िला प्रधान दविन्दर बजाज सहित फ़िरोज़पुर की भाजपा कार्यकारिणी की समूह टीम भी उपस्थित रही l जिनकी तरफ से फ़िरोज़पुर लोकसभा प्रभारी तरुण चुग का फ़िरोज़पुर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया lइस अवसर पर भाजपा नेता तरुण चुग ने प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही लोकभलाई स्कीमों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी और मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान किये गए विकास कामों और सरकार द्वारा की जा रही उपलब्धियों को गिनवाया l उन्होंने कहा की 2019 के चुनावो में अकाली भाजपा गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़कर 13 की 13 लोकसभा सीटे अकाली -भाजपा गठबंधन की झोली में डालेंगे।वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा वर्करों के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने पत्रकारों के मुखाफ़ीत होते हुए कैप्टन सरकार को आड़े हाथों लिया और कैप्टन अमरेंदर सिंह व राज्य सरकार पर जमकर निशाने साधे lवही उन्होंने नशे और पंजाब में फैले गुंडा माफिया राज की भी जमकर निंदा की और पंजाब में अमन शान्ति भंग होने के लिए कैप्टन सरकार को उसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया l