गुरदासपुर उपचुनाव को लेकर पंजाब भाजपा की वर्करों के साथ बैठकों का दौर लगातार जारी है वर्करों के साथ बैठक का आज दूसरा दिन है भाजपा उपचुनाव को लेकर कोई भी चूक छोड़ना नहीं चाहती है बीते कल पठानकोट में भोआ पठानकोट व् सुजानपुर में भाजपा वर्करों की मीटिंग भाजपा प्रधान व् प्रभारी द्वारा ली गई जिसमे भाजपा के कई अन्य नेता भी मोजुद रहे वही आज भाजपा की बैठक गुरदासपुर में है जहां पर दीनानगर गुरदासपुर फतेहगढ़ चुडिया डेरा बाबा नानक व् कादिया हलकों के वर्करों के साथ बूथ लेवेल की जानकारी वर्करों से ली जायेगी
गुरदासपुर में बैठक लेने से पहले पठानकोट में पंजाब भाजपा की और से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश प्रभारी परभात झा ने की जिसमे उन्होंने बताया की वर्करों की बैठके उपचुनाव के मद्देनज़र ली जा रही है भाजपा गुरदासपुर में अपनी परफॉर्मेंस और भी भड़ाना चाहती है नशे के मुद्दे पर पी जी आई की रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवाल पर बोलते हुए परभात झा ने कहा है की कैप्टेन अमरेंदर सिंह की सरकार ने नशे के मुद्दे पर इलेक्शन लड़ा था और मेनिफेस्टो में भी नशा मुक्त पंजाब की घोषणा की थी परन्तु सरकार इस मुद्दे पर भी असफल रही है है सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है हालांकि कैंडिडेट के बारे में परभात झा ने गेंद को हाई कमान के पाले में डाल दिया और पत्ते साफ़ नहीं किये प्रधान मंत्री के राष्ट्र के नाम सन्देश पर बोलते हुए परभात झा ने कहा है की नरेंदर मोदी भारत के भविष्य की एकांगशाओ के प्रतीक है और कांग्रेस से लेकर सभी राजनितिक दलों को चाहिए की वो नरेंदर मोदी जी का समर्थन करे क्योकि वो देश के लिए जी रहे है