(पठानकोट/अजय सैनी)
शुक्रवार को ब्लड डोनर पठानकोट की ओर से प्रधान कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में एस.एम.ओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह एवं ब्लड बैंक इंचार्ज राजविंदर कौर ने शिरकत की।वहीं विशेष रूप से पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला उपस्थित हुए।इस दौरान सदस्यों ने छोटे साहिबजादों को श्रद्धांजलि देते हुए बढ़-चढ़ कर रक्त दान किया।वहीं इस रक्तदान शिविर में कुल 78 डोनरों ने ब्लड रक्तदान किया।वहीं इस मौके पर ब्लड डोनर पठानकोट संस्था के सदस्यों ने कहा कि हमें समय-समय पर ब्लड डोनेट कर दूसरों की जिंदगी बचानी चाहिए और अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।वहीं इस मौके पर रक्तदान करने पहुंचे दानियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा की सभी लोगों को ब्लड डोनर पठनकोट के सदस्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।वहीं इस मौके पर कोऑर्डिनेटर रवनीत गढ़,विकी रेहान,मुनीष सभरवाल ,शैलेंद्र सैनी, सुमित शर्मा, साहिल महाजन, अश्वनी, मनिंदर खट्टा, रमन थापर, सुमित आनंद, अमित राणा, जसमीत,कमलप्रीत सिंह चिंटू,राकित महाजन,राजीव पठानिया समेत अन्य उपस्थित थे