पठानकोट /अजय सैनी
एचडीएफ़सी बैंक की तरफ से डलहौजी रोड स्थित शाखा में क्लस्टर हैड नितिन जैन की देखेख में और ब्लड डोनर्स पठानकोट के सहयोग से रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें ए.डी.सी कुलवंत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए।वहीं इस मौके पर एडीसी कुलवंत सिंह ने भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा की रक्तदान करने से हम किसी की जिंदगी बचा सकते है।वहीं उन्होंने से लोगो से इस कार्य में बढ़चढ़ कर सहयोग करने के की अपील भी की।।आपो बता दें की इस रक्तदान कैंप में कुल 104 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।वहीं इस मौके पर एचडीएफ़सी बैंक के क्लस्टर हैड नितिन जैन ने कहा ने की एचडीएफ़सी हर साल ब्लड डोनेशन कैंप पुरे भारत में लगाता है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की रक्तदान एक महादान है और सभी को रक्तदान करना चाहिए