(पठानकोट /अजय सैनी)
रक्तदान को लेकर लोगों में लगातार जागरूकता बढ़ रही है।हर साल रक्तदान करने वाले डोनरों की संख्या में इजाफा हो रहा है।ऐसे ही रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 5 साल से सराहनीय कार्य करने के लिए टीम ब्लड डोनर्स पठानकोट के अध्यक्ष कृष्ण मोहन एवं टीम कोआर्डिनेटर विक्की रेहान को आज ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसायटी दसुआ की और से करवाए गए “मेला खूनदनिया दा” कार्य्रकम में सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर में रक्तदान करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।जिसमें हमारे शहर पठानकोट के लिए यह गौरव की बात है कि रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हमारे शहर की टीम ब्लड डोनर्स पठानकोट के कृष्ण मोहन एवं विक्की रेहान को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।आपको बतां दें की अक्सर देखने में आता है की टीम ब्लड डोनर्स पठानकोट रक्तदान या फिर किसी मरीज को रक्त की जरूरत पड़ने पर हर समय ततपर रहती है। जिनके बढ़िया कार्य को देखते हुए इन्हे सम्मानित किया गया।