युवा जागरण मंच की तरफ से करवाए जा रहे वार्षिक जागरण के उपलक्ष्य में ब्लड बॉक्स डोनर एसोसिएशन की तरफ से खून दान केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें इस मौके पर प्रेस एसोसिएशन पठानकोट के प्रधान अजय सैनी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।इस रक्तदान कैंप में युवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें युवकों की तरफ से कुल 50 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान कैंप के साथ ही फ्री मैडिकल चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया।इस मौके पर प्रधान अजय सैनी ने बताया की यह एक बहुत ही बढ़िया उपरला है रक्तदान से किसी की जिंगदी बचाई जा सकती है।इस मौके पर डॉक्टर एम.एल.अत्रि अंशुल शर्मा,विकास दत्ता,दीपक पंडित,रकित,वैभव,विकास बाली,वरिंदर सागर आदि उपस्थित थे।