आज ब्लड डोनर्स पठनकोट की तरफ से प्रधान कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में 7सी न्यूज़ चैनल के एमडी एवं प्रेस एसोसिएशन पठानकोट के अध्यक्ष अजय सैनी को पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़िया कार्य करने के चलते सम्मानित किया गया।वहीं इस मौके पर प्रधान कृष्ण मोहन एवं उनकी टीम के सदस्यों ने बताया की अजय सैनी की तरफ से एक सच्ची पत्रकारिता को दर्शाते हुए नशे के खिलाफ जंग लड़ी जा रही हैं जोकि एक बहुत ही सरहानीय कदम है।वहीं इस मौके पर अजय सैनी की तरफ से भी ब्लड डोनर्स पठानकोट की समूह टीम का धन्यवाद किया गया।