ब्लड़ डोनर्स पठनकोट की और से सिटी सेंटर मॉल में मेगा रक्तदान कैंप का आयोजन प्रधान कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में किया गया। वहीं इस मेगा कैंप में मुख्या अतिथि के तोर पर प्रताप वर्ल्ड स्कुल के सचिव सन्नी महाजन ने शामिल हुए। वहीं इस कैंप में ब्लड डोनर्स पठनकोट की टीम के साथ साथ लोगों ने भी इस कैंप में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए 177 यूनिट रक्तदान किया।वहीं इस कैंप में आए हुए लोगों ने अपने विचार देते हुए कहा की ब्लड डोनर्स पठनकोट टीम द्वारा जो कार्य की जा रहे हैं वह एक सरहानीय कार्य हैं।वहीं इस मौके पर प्रधान कृष्ण मोहन ने बताया की लंबे समय से ब्लड डोनर्स पठानकोट की टीम द्वारा लोगों को जरूरत पड़ने पर रक्त की सुविधा मुहैया करवाते है और आगे भी इसी तरह करवाते रहेंगे रहेगी।