पठानकोट के साथ लगते बॉडर एरिया के गांव जनेयाल मे देखे गए दो संदिग्ध व्यक्ति जिस कारण इलाके मे दहशत का माहौल बना हुआ है।जानकारी के अनुसार बॉडर एरिया के गांव जनेयाल की एक औरत जो की जानवरो के लिए खेतो मे चारा लेने के लिए गयी थी। और वह अपने खेत में लगी पानी मोटर से पानी पिने के लिए गई तो उसे दो सादिग्द व्यक्ति दिखाई दिए और उसके पास आये और गांव का नाम पूछने के बाद उसको किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी देकर चले गए। जिसके चलते वह औरत घबराये हुए अपने घर पहुंची और सारी बात घर वालो को व् गांव के सरपंच को बताई। और मौके पर ही उनके द्वारा इन सादिग्दो के बारे मे पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस की तरफ से इन सादिग्दो को ढूंढ ने के लिए साँझा सर्च अभियान चलाया गया और बोडर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है और हर आने जाने वाले की पूरी तरह से तलाशी भी ली जा रही है