आज ब्राह्मण सभा शाहपुर चौक पठानकोट में गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्री गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चल आनंद सरस्वती महाराज जी के75 वे प्रकट उत्सव के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन पीठ परिषद अंतर्गत आदित्य वाहिनी,श्री ब्राहमण सभा रजिस्टर्ड पठानकोट,आनंद वाहिनी खानपुर मनवाल, सनातन धर्म पथ परिषद पठानकोट के सहयोग से किया गया..कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करके कि गई.. जिसे ब्राह्मण सभा जिला प्रधान राजकुमार शर्मा, सिटी प्रधान ब्राहमण सभा अश्विनी शर्मा, आनंद वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधा शर्मा,पीठ परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश,पीठ परिषद उपाध्यक्ष अजय शर्मा,रमेश शर्मा,राकेश शास्त्री,विजय डोगरा,पूर्व मंत्री मास्टर मोहनलाल,डॉ राज ठुकराल इत्यादि ने संबोधित किया..
इस मौके पर जानकारी देते हुए प्रधान ने कहा आज के समाज में व्याप्त बुराइयों तथा आपके भाईचारे में सेंध लगा रही असमाजिक ताकतों तथा समाजिक ताने बाने को नष्ट कर रही वमनष्य फैलाने वाली बातों पर अपने विचार रखे..उन्होंने बताया कि संत महापुरुष समाज में इन सभी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए ही अवतार ग्रहण करते हैं। हम संतो द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही मानवता को बचा सकते हैं..उन्होंने बताया कि आजकल राजनीतिक पार्टियों का यन कैन प्रकारेण कुर्सी हथियाना ही मकसद होता है.. आज जनता राजनीतिक दलों की महत्वाकांक्षा की भेट चढ़ कर जाती पाती के चक्करों में पड़कर आपसी सौहार्द खत्म कर रही है.. हमारे महापुरूषों ने गुरुओं ने हमें इनी बुराइयों से दूर रहकर अपना भाईचारा तथा एकता बनाए रखने का संदेश दिया है..आज की विचार गोष्ठी में सभी ने जनता को गुरु के दिखाए मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए समाजिक समरसता को बनाए रखने का आग्रह किया.