पंजाब में मौजूदा सरकार से पहले अकाली-भाजपा सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में ग्रामीण बस सेवा शुरू की गई थी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा भी पहुंचे,समय भी बचे और लोगों के पैसे भी कम ख़र्च हो ,जब तक अकाली भाजपा सरकार रही तब तक यह सेवा चलती रही लेकिन जैसे ही सरकार बदली इस जिले को दी गई चार बसों को भी जिले से बदल कर खिन ओर भेज दिया गया। ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में तो पता नहीं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र को इस सस्ते सुख वंचित जरूर होना पड़ा और अब आलम यह है कि इन इलाकों के लोगों को अब ढेरों दिक्ततों का सामना करना पड़। जिनमें घंटो बस का इंतजार करना,ज्यादा किराया देना अदि शामिल हैं। जिसके लिए लोगों का कहना है की अब उनकी परेशानी बढ़ गई हैं उन्हें घंटो बीएस का इंतजार करना पड़ता है जिससे उनकी दिहाड़ी भी टूट जाती है और ऊपर से शहर से गांव और गांव से शहर आने-जाने में पूरा दिन निकल जाता है। इसलिए उनकी सरकार से गुजारिश है की वो उनकी परेशानी को देखते हुए इन बसों को दोबारा चलाए।
बयान बॉक्स में लगाए
जब इस सबंध में रोडवेज जी.एम सुखवीर सिंह से बात कि गई तो उन्होंने यह कहा की ग्रामीण बीएस सेवा अब सरकारी आदेशों के चलते बंद तो हो चुकी है लेकिन क्यों हुई ये वो नहीं जानते क्यूंकि उन्हें तो जी.एम का कार्यभार संभाले हुए अभी मात्र 3 से 4 महीने ही हुए हैं।