SLUG : पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की ऑर्बिट ट्रांसपोर्ट बेड़े की मर्सडीज बस और कर्मचारियों पर अज्ञात युवकों द्वारा बेसबॉल के डंडो व तलवारों के साथ लैस होकर हमला
Anchor : मोहाली के फेज-3ए के पैट्रोल पंप के पास पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की ऑर्बिट ट्रांसपोर्ट बेड़े की मर्सडीज बस पर अज्ञात युवकों द्वारा बेसबॉल के डंडो व तलवारों के साथ लैस होकर हमला कर दिया जिसके फलस्वरुप बस क्या का सामने वाला शीशा व ड्राइवर साइड का दरवाजा पूरी तरह से नष्ट हो गया। इसकी सूचना तुरंत थाना मटोर में दी गई । घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मटोर राजीव कुमार ने मौके का दौरा किया और बस को थाने में ले आए। हमलावर चार गाडिय़ों में आए थे जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। यह बस चंडीगढ़ से गुरदासपुर रुट पर चलती है।
नकाबपोश हमलावरों के हाथो में बेसबॉल बैट व किरपाने थी जिन्होंने बस ड्राइवर गुरमीत सिंह की बस को घेर कर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया परंतु गुरमीत सिंह ने बस को अंदर से लॉक कर लिया जिसके बाद
हमलावरों ने बस के शीशों पर ताबड़तोड़ बेसबॉल बैट व किरपानों से हमला कर शीशे तोड़ दिए।
गुरमीत सिंह ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम पर फोन कर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पीसीआर पार्टी व मटौर थाने के एसएचओ राजीव कुमार मौके पर पहुंचे। परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे। गुरमीत सिंह ने इस संबंधी मटौर पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
थाना मटौर प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मटोर के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि रोपड़ बाई पास पर किसी कार चालक ने बस चालक को रास्ता ना देने के आरोप को लेकर बस के ड्राईवर गुरमीत सिंह के साथ आपसी विवाद हुया था, जिसको लेकर हो सकता है कि कार चालक ने अपने दोस्तों को लेकर बस का पीछा कर उनकी बस के ऊपर हमला बोला गया हो। उन्होंने बताया कि बस चालक गुरमीत सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और जिन कारों में हमलावर आए थे उनमें से एक कार का नंबर नोट कर उन्हें दिया गया है। जिसका अड्रेस निकलवा कर कार चालक हमलावर के बारे में पता लगाया जाएगा और सुभय जांच के बाद आगे की आगे की कार्यवाही की जाएगी।