मोगा कोट कपूरा रोड़ पर मारुति स्विफ़्ट कार और गैस टैंकर की भयानक टक्कर ।
हादसे में स्विफ्ट कार सवार लड़के और लड़की की दर्द नाक मौत ।
कल देर रात मोगा कोटकपूरा रोड़ पर एक स्विफ्ट कार व गैस टैंकर की भयानक टक्कर हो गई जिसमें कार सवार एक लड़का और एक लड़की की मौत हो गयी। जानकारी अनुसार कोटकपूरा से मोगा की तरफ अा रही कार की तेज रफ़्तार गैस टैंकर जो बाघापुराना की तरफ से आरहा था की आपस मे टक्कर हो गयी जिसमे कार चालक की मौके पर मौत हो गयी जबकि उसके साथ एक लड़की की हस्पताल लाते समय रास्ते मे मौत हो गई। पुलिस दुआरा मृतको को सिविल हस्पताल मोगा में रखा गया है।मिरतक की पहचान कलवंत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह चंद्र नगर निवासी मोगा साल और लड़की बलवीर कौर निवासी बुट्टर की हुई है।कार की टक्कर जिस टैंकर के साथ हुई वो अमोनिया गैस से भरा हुआ था अगर कही गैस लीक हो जाती तो हालात भहुत खराब हो जाते।
इस मौके थांना सीटी मोगा के मुख्य अफ़सर सुरजीत सिंह ने कहा कि मृतक कलवंत सिंह अापने पड़ोस में रहती बलवीर कौर को दवाई दिलाने जा रहा था ओर जब बहोना चोंक के नज़दीक पहुँचे तब ये भयानक हादसा हो गया। ये टक्कर इतनी भअानक थी कि अास के पास के लोग ज़ोर आवाज़ सुनी जिन्होंने ने मौके पर पहुँच कर बहुत मुस्किल के साथ मृतको को गाड़ी में से निकाला। कार चालक की मौके पर मौत हो गइी थी और अोरत बलवीर कौर की सिवल में पहुँचने समय मौत हो गइी ।