पठानकोट पुलिस को सूचना मिली की पठानकोट के बामियाल बॉर्डर की तरफ पुलिस का नाका तोड़कर सफ़ेद रंग की एक स्कार्पियो गाडी आ रही है फिर क्या था पठानकोट पुलिस अलर्ट पर सभी तरफ बॉर्डर के इलाको को हाई अलर्ट कर दिया गया साथ ही साथ बाकी एजेंसिओ को इस बात की सूचना दे दी गई और गाडी जैसे ही बामियाल बॉर्डर की और बढ़ने लगी इसका पेशा करना शुरू कर दिया गया गाडी की स्पीड बहुत ज्यादा थी बॉर्डर के इलाके का कच्चा रास्ता था गाडी इतनी धुल उड़ा रही थी की आगे देख पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था परन्तु फिर भी पुलिस ने गाडी का दो घंटे पेशा किया और गए को कब्जे में ले लिया गया इसके साथ ही पुलिस ने बाकी सभी इलाको को अलर्ट कर दिया और नाके बढ़ा दिए परन्तु तब तक गाडी छोड़कर संदिघ्ध फरार हो चुके थे गाडी की शांबीन के बाद पता चला की गाडी जम्मू के विजयपुर से कुछ दिन पहले शीनी गई थी थी जिसकी तलाश जम्मू पुलिस कर रही थी गाडी पर नंबर प्लेट भी फर्जी लगी हुई थी हालांकि पुलिस ने गाडी की असली नंबर प्लेट गाडी के अंदर से ही बरामद कर ली है पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलता रहा है और अब भी जारी हैं पुलिस को तलाश है उन सन्धिगदो की जो बॉर्डर के इलाको में ना जाने किस वारदात को अंजाम देने वाले थे