मोहाली में 5 मई को गाव मटौर स्थित किराये के बंद मकान में मिले महिला के क्षत-विक्षत शव के मामले में महिला की पहचान हो गई है और उसके कातिल को भी ग्रिफ्तार कर लिया गया है। महिला का नाम रूपा था और वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी जिसका कत्ल उसके ही पति राजेश यादव द्वारा बहुत ही बेरेहिमी के साथ किया गया था, पुलिस ने आरोपी राजेश यादव को बिहार से ग्रिफ्तार कर लिया है । दोनों के 3 बच्चे भी है जो मां के कत्ल और पिता के जेल जाने की वजह से माँ बाप के प्यार से वंचित हो गए है।
थाना मटौर के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि राजेश यादव ने ही अपनी पत्नी रूपा का कत्ल किया था और उसे शक था कि उसका किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी संबंध है। राजेश यादव ने योजनाबद्ध ढंग से कमरा किराये पर लिया और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि राजेश यादव कत्ल वाले दिन से ही फरार था, जिसकी तलाश की जा रही थी। आरोपी राजेश यादव को आज अदालत में पेश किया गया जिसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।