जिला होशियरपुर के डेरा झवाला में बाबा हरमीत सिंह और बाबा जगतार सिंह की ओर से समूह संगतों के सहयोग से गुरु पूर्णिमा मनाई गई इस अवसर पर पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए उपरांत कीर्तनी जथे की और गुरबाणी का मनोहर कीर्तन से संगतों को निहाल किया गया इस अवसर पर संत महापुरष भारी गिणती में शामिल हुए