सुजानपुर शहर में पड़ती सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कर्मचारियों की कमी का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शहर के ही मोहल्ला शेखं निवासी विक्रम गुप्ता द्वारा लोन के दस्तावेज पूरे दिए जाने के बावजूद लोन पास नहीं हो रहा है ओर रोजाना कई बार चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। विक्रम गुप्ता का कहना है लोन लेने के लिए उसके दस्तावेज पूरे हैं लेकिन फिर भी उसे लोन नहीं दिया जा रहा है। बैंक मैनेजर जगदीश चंद्र से भी इस संबध्ंाी कई बार शिकायत की है। उधर बैंक मैनेजर का कहना है कि बैंक में कर्मचारियों की कमी के चलते यह समस्या आ रही है, जल्द वे उच्चाधिकारियों को कर्मचारियों की कमी संबंधी अवगत करवाएंगे।