पंजाब भर में तैनात पंजाब पुलिस आज कल पूरे सख्ते में है विशेषकर जिला गुरदासपुर की पुलिस जिन्होंने गैंगस्टर विक्की गौंडर की फ़ोन कॉल ट्रेस होने पाई है नाभा जेल से नवंबर 2016 को अपने साथियों सहित फरार होने वाले गैंगस्टर विक्की गौंडर को पुलिस पिछले एक साल से तलाश करने में जुटी हुई है जिसने कई बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है लेकिन शायद जिला पठानकोट की पुलिस को अपने पर पूरा भरोसा है के वो किसी भी वारदात से निपटने के लिए सक्षम है इसी लिए शायद उन्होंने शहर के चारों दिशाओं में लगाए गए पांचो आउटर नाकों (सिंबल चौक,मलिकपुर नाका,चक्की पुल नाका,नांगल भूर नाका,खड्डी पुल नाका ) को पुलिस ने नाकों को राम भरोसे छोड़ रखा है यकीन ना हो तो नजारा कीजिए जिला पठानकोट के समस्त नाकों का यहां पुलिस कर्मी आपको दिखाई नहीं देंगे ऐसा नहीं है की यहां पर पुलिस कर्मी नहीं है कोई फोन पर व्यस्त है,कोई गपशप में मग्न है,कोई मोर्चे अंदर बैठा खुद को रिलैक्स कर रहा हैं और कोई अपने आप में मग्न है परन्तु पुलिस की ओर से नाकों पर सुरक्षा का किसी भी प्रकार का प्रबंध नहीं है जिसके परिणाम स्वरूप सोचा जा सकता है कि पुलिस कितनी लापरवाह ओर कितनी जिम्मेदार है जिससे कि जिला पठानकोट पूरी तरह से सुरक्षित रह सके गौरतलब है कि अगर पुलिस को गैंगस्टर विक्की गौंडर कि कॉल ट्रेस के द्वारा यह जानकारी मिलती है कि वो अपने साथियों को जिला गुरदासपुर के एतिहासिक स्थल पंडोरी महंता में मिलने कि बात कर रहा है और सूत्रों अनुसार विक्की गौंडर को पंडोरी महंता में देखा भी गया है तो यह बात पुलिस के लिए छोटी या साधारण नहीं है क्यूंकि सबको पता है कि जिला गुरदासपुर और जिला पठानकोट एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और गांव पंडोरी महंता पठानकोट से ज्यादा दूर नहीं है कि वारदात करने वालों के लिए यहां आना मुश्किल हो वो कब कहां कैसे पहुंच जाए इसका अंदाजा लगाना किसी के बस का नहीं है ऐसे में जिला वासियों की सुरक्षा के लिए केवल पंजाब पुलिस का ही सहारा बचता है अगर वो भी वारदात होने ही होश में आए तो फिर दोष किसका है।
इस सबंध में जिला पठानकोट के डी.एस.पी सीतल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमूमन उनकी ओर से आउटर नाकों पर चैकिंग अभियान लगातार नहीं चलाया जाता इसे रूटीन वाइस ही बीच-बीच में चलाया जाता है और अगर उनके पास कोई विशेष आदेश हो या फिर कोई उनके द्वारा अभियान चलाया जा रहा हो तो फिर चेकिंग अभियान को गति दी जाती है।