अमरनाथ यात्रा शुरू होने के चलते पठानकोट पुलिस की और से भी पूरी मुस्तेदी के साथ सारे लंगर जो यात्रिओ के लिये लगाए है उस जगह की जांच की गई जिसमें sp लखबीर सिंह और dsp किरपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुचे और dog scout के साथ सारे लंगरों का दौरा किया और यात्रियों को बिना डर यात्रा करने की बात की उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस हमेशा उनकी सेवा में हाज़िर है