पंजाब पुलिस की तरफ से चोरी की वारदातों अंजाम देने वाले एक युवक को काबू किया गया है। वहीं इस सबंध में जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर दो के ए.एस.आई पवन कुमार ने बताया की पठानकोट के ट्रक यूनियन मोड़ पर हमारी तरफ से नाका लगाया गया था। जिस दौरान गुप्त सुचना के आधार पर पता चला की चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक व्यक्ति एफजेड मोटरसाईकल पी.बी 06 4733 पर सवार होकर आ रहा है जिसे चेकिंग के लिए रोका गया तो वह मोटरसाइकल भी चोरी का पाया गया। वहीं उन्होंने बताया पूछताश करने पर इसकी पहचान रंजीत सिंह उर्फ़ राजू आनंदपुर रड़ा के रूप में हुई है।उन्होंने बताया की इसके ऊपर पहले भी चोरी के काफी मामले दर्ज है।और आज इसके पास से प्रेम नगर से चोरी की हुई मोटरसाइकल सहित 6 बैटरियां बरामद की गयी हैं। उन्होंने बताया की अभी इसका एक साथी ईश्वर फरार है जिसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।