पिछले दिनों पठानकोट के कॉलेज रोड पर बिला जट्ट मार्किट में शराब के ठेके एवं मेडिकल स्टोर की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलसि द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसकी जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर दो के ए.एस.आई विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया की इस आरोपी को गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।जिसकी पहचान मोनू कुमार पुत्र जगदीश गांव खुखरेट हिमाचल के रूप में हुई है जिससे वारदात को अंजाम देने के समय एक लोहे की रोड बरामद की गई है।इस मोके पर ए.एस.आई विमल कुमार ने बताया की इस आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर आगे करवाई की जा रही है।