ज़िला फ़िरोज़पुर में चोरों के हौसले आजकल इतने बुलंद हो चुके हैं की उनको अब कानून का भी डर नहीं रहा l बीते दिन चोरों ने कस्बा तलवंडी भाई में एक हाकरज नाम की फास्ट फूड की दुकान पर रात के समय धावा बोलते चोरी की घटना की वारदात को अंजाम दे दिया l जहा से चोरों ने दुकान के अंदर रखे काउंटर के लाकर में पड़े पैसों पर हाथ साफ़ कर दिया l
उधर दूसरी तरफ़ इस घटना की जानकारी देते हॉकर्स फास्ट फूड के दुकान मालिक ने बताया की बीती रात वह अपनी दुकान बंद करके घर गए थे और जब उन्होंने सुबह आकर देखा तो दुकान का स्टर टूटा मिला और दुकान का समान और एक लाख पाँच हज़ार रुपए गले बीच में से गाईब थे जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी स्थानिक पुलिस को के दी l
उधर मौके पर पहुँचे एस. एच.ओ अभिनय चौहान ने सी.सी.टी.वी कैमरो की मदद से चोरों को काबू करके पकडे गए चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
बहरहाल कस्बा तलवंडी भाई में हुई इस चोरी की घटना को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद के साथ सुलझा लिया है लेकिन फ़िरोज़पुर जिले में पिछले कुछ समय से चोरों के हौसने काफ़ी बुलंद नज़र आ रहे हैं जिनके आतंक से इलाको के लोगों में हमेशा डर और भय का माहौल बना रहता है l