बीती रात चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना / परिवार वालों को जख्मी कर वारदात को दिया अंजाम / 20 हजार रुपए कैश ओर कानो की बालियां लेकर हुए फरार
त्योहारों के चलते जहां शहर के बाजारों रोक देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ जिले में चोर गिरोह भी सरगर्म हुए नज़र आ रहे है जिस की ताजा मिसाल जिले के गांव जमालपुर में देखने को मिली जहां चोरो की तरफ से 2 घरों को निशाना बनाया गया और परिवार के लोगो को जख्मी कर नकदी एवम एक महिला के कानो की बालियां लेकर फरार हो गए फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर करवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
देर रात हुई घटना के चलते जब परिवार के लोगो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रात करीब 3 बजे चोरों की तरफ से घटना को अंजाम दिया गया जब परिवार वालों ने विरोध जताया तो चोर गिरोह की तरफ से उन पर हमला कर दिया गया और परिवार के सदस्यों को जख्मी कर 20 हजार रुपये नकद ओर एक महिला के कानों से बालियां लेकर फरार हो गए।
घटना के चलते जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें गांव जमालपुर के 2 घरों में चोरी की घटना होने का पता चला है जिस के चलते पुलिस द्वारा मोके पहुंच सबूत इकट्ठे किये जा रहे है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।