(पठानकोट/अजय सैनी)
पठानकोट में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है।जिससे हर आम जन में दहशत का माहौल है। वहीं आज चोरो द्वारा दिन दिहाड़े सैली रोड पर स्थित महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहीं इस बारे में महाजन इलेक्ट्रीकल के मालिक शक्ति महाजन ने बताया की वह किसी के घर में इलेक्ट्रीकल का काम करने के लिए दुकान के दरवाजे को ताला लगाकर गया था।और जब थोड़ी देर बाद वापिस आया तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था। और गल्ले में रखी 60,000 के करीब नकदी भी गायब थी।जिसकी सुचना उन्होंने पुलिस को दे दी है।