पठानकोट के ढाकी रोड पर स्थित बिल्ला जट मार्किट में बनी दो दुकाने जिसमें मेडिकल स्टोर,एवं शराब के ठेके से चोरों द्वारा चोरी कर दोनों दुकानों के गल्लों में से 3600 रुपए पर हाथ साफ कर गए। जिसकी जानकारी देते हुए दुकान मालिक सुदर्शन सैनी एवं शराब ठेका कर्मी अजित कुमार ने बताया हर रोज की तरह रात करीब 11 बजे और मेडिकल स्टोर को शाम 6 बजे बंद करके चले गए थे। और जब वो सुबह वापिस आए तो उन्होंने देखा की दुकानों के शटर पर लगे ताले टूटे पड़े हैं। और जब उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान का सारा सामान वैसे का वैसा ही था सिर्फ दोनों दुकानों के गल्लों में से पैसे ही चोरों द्वारा चुराए गए हैं जिसमें से 800 रुपए मेडिकल स्टोर और 2750 रुपए शराब के ठेके से चुराए गए हैं।जिसकी जानकारी उनकी तरफ से पुलिस दे दी गई हैं।