अमृतासर के डाटाविंड मोबाइल और तंदूरी नाईट रेस्टोरेंट को चोरों ने देर रात को निशाना बनाया और लगभग 20 लाख रुपये के सामान ले उड़े पुलिस ने मौके पर पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है
अमृतासर के न्यू अमृतासर में बने डाटाविंड मोबाइल कम्पनी को चोरों ने देर रात निशाना बनाया और यहां से लगबहग 19 लाख के मोबाइल और टेबलेट ले उड़े इसके बाद डाटाविंड के साथ बने रेस्टोरेंट को भी चोरों ने नही छोड़ा और वहां से खाने पीने के समान के इलावा 11 हजार रुपये लेकर रफुचक्र हो गए