सुजानपुर हाइवे पर निरंकारी भवन के साथ लगती शिव शक्ती टेलीकॉम और हैंडलूम शॉप पर चोरो द्वारा सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसकी जानकारी में मालिक रोहित कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह रात को 10 बजे दुकान बंद करके घर गया और सुबह 6 बजे जब दुकान खोली तो देखा तो उनकी दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई थी और काफ़ी नुकसान करके गए चोर जिसमे 8 मोबाइल 5 कम्बल 20 सूट और 10 हज़ार रुपए चोरी हो गए पुलिस को शिकायत कर दी गयी है मोके पर पहुचे थाना प्रभारी हरकृष्ण सिंह ने बताया कि मोबाइल जो चोरी हुए है उनके e m i नंबर से चोरों तक पहुँचने में आसानी होगी जल्द करवाई की जायेगी