पंजाब नें बढ़ते नशे के ऊपर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे है ।जिसके चलते सी,आई,ए,स्टाफ पठानकोट पुलिस की और से एस,एस,पी पठानकोट के दिशानिर्देश अनुसार ।पठानकोट के नेशनल हाइवे पर नाके के दौरान समीप एमएसपी सिनेमा घर के बाहर गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक ड्राईवर को 40 किलो चुरा पोस्त (भुक्की) के साथ अपनी गिरफ्त में ले लिया।इस मामले में ट्रक ड्राईवर की पहचान दलवीर सिंह। गिदावर हरियाणा के रूप में हुई।इस मामले में सी,आई,ए,स्टाफ़ के मुखी हरिकृष्ण ने बताया कि यह ट्रक ड्राईवर कश्मीर से अपने ट्रक के बीच में चुरा पोस्त लेकर आ रहा था।जोकि पूरे पंजाब में इसको सप्लाई करता था।15/61/85 एन, डी, पी, एस, एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है